जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां और पुलवामा (Shopian and Pulwama) में आज सिनेमाघर (movie theater) खुलने जा रहे है। जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले वहाँ के लोगों को आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढ़ा और राजामौली की फिल्म आरआरआर (RRR) की स्क्रीनिंग कराई जाएगी। इसके साथ ही करीब 32 साल बाद कश्मीर के लोग अब एक बार फिर से सिनेमाघर में फिल्म देख पाएंगे। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा इसका उद्घाटन करेंगे। पहले दिन आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ की विशेष स्क्रीनिंग होगी। यहां 30 सितंबर से ऋतिक रोशन और सैफ अली खान अभिनीत ‘‘विक्रम वेधा’’ की स्क्रीनिंग के साथ यहां नियमित शो शुरू होंगे। पूरे तीन दशक बाद घाटी में सिनेमा की वापसी हो रही है।