
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रणवीर सिंह (Actor Ranveer Singh) की आने वाली फिल्म ‘सर्कस’ (Cirkus) का फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं। इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है। इस फिल्म को बॉलीवुड के लोकप्रिय निर्देशक रोहित शेट्टी (Director Rohit Shetty) ने डायरेक्ट किया हैं। सोशल मीडिया पर ‘सर्कस’ के पोस्टर को खूब पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म में रणबीर के साथ पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडीज मुख्य भूमिकाओं में हैं।
आपको बता दें कि रोहित शेट्टी धमाकेदार एक्शन फिल्मों के साथ-साथ कॉमेडी ड्रामा फिल्में बनाने के लिए भी जाने जाते हैं। गोलमाल सीरीज जैसी डबल कॉमेडी का डोज देने के बाद अब रोहित शेट्टी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सर्कस’ से एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने अब अपनी फिल्म का मोशन पोस्टर (Motion Poster) भी रिलीज कर दिया है। जिसमें कलाकारों के चेहरे के भावों से पता चल रहा है कि यह फिल्म लोगों को खूब हंसाने वाली है। यह फिल्म क्रिसमस के दो दिन पहले यानी 23 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी।