
कोरोना महामारी (Corona Epidemic) को मद्देनजर रखते हुए इस बार बहुत से लोग रथ यात्रा में शामिल नहीं हो पाएंगे। लेकिन इसमें कोई चिंता की बात नहीं है, क्योंकि अब लोग घर बैठे भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा के न सिर्फ दर्शन कर सकेंगे, बल्कि उनकी पूजा-अर्चना भी कर सकेंगे। इस्कॉन मंदिर (ISKCON Temple) दुनिया की सबसे पहली डिजिटल रथ यात्रा निकालने जा रहा है। कोलकाता के ईश्वर मायापुर के इस्कॉन मंदिर में डिजिटल (वर्चुअल) रथयात्रा निकालने की योजना बनाई गई है। इस डिजिटल रथ यात्रा में 108 रथ शामिल होंगे, जिसमें छह देशों के भक्तों के साथ ही भारत के विभिन्न स्थानों पर बैठे भक्त भी घर बैठे भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा के दर्शन और पूजा-अर्चना व आरती कर सकेंगे। इस यात्रा में शामिल होने के लिए आपको सिर्फ निशुल्क रजिस्ट्रेशन करना है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए डब्लूडब्लूडब्लू डॉट मर्सीऑनव्हील पर जाकर अपना नाम पंजीकृत करना होगा।