भारत में कोरोना वायरस से पहली मौत

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) का प्रकोप जारी है। कल इससे देश में पहली मौत (First Death from Corona) होने का मामला सामने आया है। कर्नाटक (Karnataka) में एक 76 वर्षीय बुजु्र्ग की कोरोना से मौत हो गई।  वहीं, अब 16 नए मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 76 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि नए मामलों में से 9 मामले महाराष्ट्र से आए हैं। केरल और उत्तर प्रदेश से 2-2 और 1-1 मामला दिल्ली तथा लद्दाख से आया है।