
नोएडा के गौतमबुद्ध नगर जिले (Gautam Buddha Nagar district of Noida) में डेंगू (dengue) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले रविवार को 28 वर्षीय महिला होम्योपैथी डॉक्टर (homeopathy doctor) की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड (Alert Mode) में आ गया है। अस्पतालों को बेहतर प्रबंधन के निर्देश दिए गए हैं। डेंगू के आंकड़ों की बात करें तो मंगलवार को 10 नए मामले सामने आने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 289 हो गई है। जिले में डेंगू से पहली मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है।
28 वर्षीय होम्योपैथिक महिला चिकित्सक की रविवार को सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल (Kailash Hospital) में इलाज के दौरान मौत हो गई। सेक्टर 122 निवासी महिला चिकित्सक की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जिसके बाद उसे आईसीयू में भी रखा गया था। इस दौरान डेंगू एंटीजन रैपिड एनएस1 की जांच कराई गई थी। महिला की हालत ज्यादा बिगड़ने पर परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए।