
भारत के प्रथम श्रेणी के क्रिकेटर राजिंदर गोयल का निधन हो गया है (Death of First Class Cricketer Rajinder Goel)। कल रविवार को उन्होंने 77 वर्ष की उम्र मेें आखिरी सांस ली। वे अपने जमाने के एक दिग्गज स्पिनर थे (Renowned Spinner)। वह 44 साल तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते रहे। गोयल ने हरियाणा और उत्तर क्षेत्र की तरफ से प्रथम श्रेणी के 157 मैचों में 750 विकेट चटकाए थे। राजिंदर गोयल ने रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया था (Record in Ranji Trophy)। 1958-59 से 1984-85 के दौरान कुल 637 विकेट चटकाकर वे शीर्ष पर रहे। एस. वेंकटराघवन 531 विकेटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे। बिशन सिंह बेदी ने राजिंदर गोयल को बीसीसीआई पुरस्कार समारोह में ‘सीके नायुडू जीवनपर्यंत उपलब्धि’ सम्मान सौंपा था। सुनील गावस्कर ने अपनी किताब ‘आइडल्स’ में जिन खिलाड़ियों को जगह दी थी, उसमें गोयल भी शामिल थे।