राजधानी दिल्ली में मिला मंकीपॉक्स का पहला मामला

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में मंकीपॉक्स (monkeypox) के पहला मरीज की पुष्टि हुई है। पश्चिमी दिल्ली (West Delhi) का रहने वाला 32 साल का शख्स इस बीमारी से संक्रमित मिला है। उसमें 15 से ज्यादा दिन से बुखार और मनकीपॉक्स के लक्षण थे। दो दिन पहले ही उसे लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल (Loknayak Jaiprakash Hospital) में भर्ती कराया गया था। रविवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित ने कोई विदेश यात्रा नहीं की है। इससे पहले देश में मंकीपॉक्स के तीन मामले सामने आ चुके हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला मिला है। मरीज स्थिर है और ठीक हो रहा है। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। स्थिति नियंत्रण में है। हमने एलएनजेपी में एक अलग आइसोलेशन वार्ड बनाया है। हमारी सबसे अच्छी टीम दिल्लीवासियों में इस संक्रमण को फैलने से रोकने और उनकी रक्षा करने के लिए काम कर रही है।’