
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना जिले (Morena District) में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। मुरैना में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना का वीडियो में सामने आया है, जिसमें फायरिंग होती नज़र आ रही है। आपको बता दें यह फायरिंग मुरैना के लेपा गाँव (Lepa Village) में आज (5 मई 2023) सुबह हुई है। गोली लगने से 6 लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद गाँव में तनाव है। इसे देखते हुए लेपा गाँव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। 3 महिलाएँ और तीन पुरुषों की मौत हो गई है। गोली लगने से तीन लोग घायल भी बताये जा रहे हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि मुरैना जिले में पोरसा क्षेत्र के लेपा गांव में पुरानी रंजिश ने खूनी मोड़ ले लिया और जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों में जमकर गोलियां चलीं। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में लोग फायरिंग करते हुए दिख रहे हैं।