
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) के जाफराबाद इलाके (Jaffrabad locality) में सोमवार (05 जून 2023) देर रात दो गुटों में जमकर गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में दो सगे भाइयों समेत चार लोगों को गोली लगी है। घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई। चारों घायलों को पहले पास के जग प्रवेश चंद्र अस्पताल (Jag Pravesh Chandra Hospital) ले जाया गया, जिसके बाद उन्हें गुरु तेग बहादुर अस्पताल (Guru Tegh Bahadur Hospital) रेफर कर दिया गया। जहाँ उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल चारों घायलों की हालत स्थिर है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार (5 जून) रात करीब 9 बजे जाफराबाद इलाके की गली नंबर 38 में दो गुटो के बीच जमकर फायरिंग हुई। इस फायरिंग में समीर खोपड़, अब्दुल हुसैन, अरबाज और हमजा गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया है कि समीर, अरबाज और हमजा का पुराना आपराधिक रिकार्ड है। उनके द्वारा की फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फिलहाल चारों को गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है।