दिल्ली के अलीपुर इलाके में गोलीबारी, 1 की मौत

दिल्ली (Delhi) के अलीपुर इलाके (Alipore area) में सोमवार की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने थाने के घोषित बदमाश नरेंद्र (scoundrel narendra) उर्फ ढीलू को गोलियों से भून डाला। वह मौके पर मर गया। गोलीबारी में उनके एक साथी तरुण के पैर में तीन गोलियां लगीं। उनके तीसरे साथी अमित ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। नरेंद्र को आधा दर्जन से अधिक गोली मारी गईं।

शुरुआती जाँच में पुलिस को पता चला है कि मृतक अलीपुर थाने का घोषित बदमाश था और वह गोगी गैंग के संपर्क में था। पुलिस ने गैंगवार की आशंका से इंकार नहीं किया है। पुलिस को टिल्लू गैंग के बदमाशों पर वारदात को अंजाम देने का शक है। अलीपुर थाना पुलिस ने हत्या और हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।