पंजाब (Punjab) के फिरोजपुर जिले (Firozpur District) में पाकिस्तानी तस्करों (Pakistani smugglers) के साथ सीमा सुरक्षा बल और पंजाब पुलिस की फायरिंग हुई है। बीएसएफ (BSF) ने 2 तस्करों को भी पकड़ने में सफलता हासिल की है। गोली लगने से इनमें से एक की हालत गंभीर है। वहीं, बीएसएफ ने इस ऑपरेशन में 29.26 किलोग्राम हेरोइन भी जब्त की है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना सुबह करीब पौने 3 बजे की है। सूचना मिलने के बाद बीएसएफ और पंजाब पुलिस (CI फिरोजपुर) द्वारा गांव गट्टी मटर के पास सतलुज नदी के तट पर एक संयुक्त अभियान चलाया गया। रात करीब 2:45 बजे बीएसएफ ने पाकिस्तान से भारत की ओर आ रहे कुछ पाक तस्करों की गतिविधि देखी।
बताया जा रहा है कि जवानों ने पहले तो उन्हें चुनौती दी, लेकिन उनकी प्रतिक्रिया पर खतरा भांपते हुए बीएसएफ जवानों ने तस्करों पर फायरिंग शुरू कर दी। तस्करों की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई। इसी दौरान एक तस्कर के हाथ में गोली लग गई। इसके बाद बीएसएफ और सीआई फिरोजपुर ने 2 तस्करों को खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया।