
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के वसंत कुंज में आज बंगाली बस्ती रंगपुरी (Bengali colony Rangpuri) ‘झुग्गियों’ में आग लग गई है। इस हादसे में दो बच्चों सहित तीन व्यक्ति घायल हो गए। वसंत कुंज पुलिस के डिप्टी कमिश्नर (Deputy commissioner) इंगित प्रताप सिंह ने कहा, “रात 2.45 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। पास के झुग्गियों में कूड़े का ढेर लगा हुआ था। कुल 14 झुग्गियां जल गईं, 9 फायर टेंडर (Fire tender) मौके पर पहुंचे। बाद में आग पर काबू पाया गया।”
मुकेश नाम का एक व्यक्ति 4 और 2 साल के दो बच्चों को बचाने की कोशिश में घायल हो गया। पुलिस ने कहा कि बच्चे मामूली रूप से घायल हुए हैं।