तेलंगाना (Telangana) में यात्रियों से भरी ट्रेन में भीषण आग लगने की ख़बर सामने आई है। हादसा तेलंगाना के यदाददरी जिले के पडिगीपल्ली और बोम्मईपल्ली इलाके के पास का बताया जा रहा है जहां फलकनुमा एक्सप्रेस ट्रेन की तीन बोगियों में आग लग गई। आग इतनी भीषण है कि उसकी लपटें दूर-दूर तक देखी जा सकती हैं। आग ट्रेन के स्लीपर कोच S4, S5, S6 में लगी। ट्रेन हावड़ा से सिकंदराबाद की ओर आ रही थी तभी फलकनुमा एक्सप्रेस में आग लग गई।
आग देखकर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन में आग लगने की खबर मिलते ही तुरंत ट्रेन रोकी गई और यात्रियों को बाहर निकाला गया. फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. दमकल विभाग मौके पर मौजूद है और आग बुझाने की कोशिश कर रहा है.