
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के नरेला औद्योगिक इलाके (Narela Industrial area) में एक फैक्टरी में भीषण आग (Fire in Factory) लग गई। यह आग कल रात करीब 10 बजकर 45 मिनट पर लगी। आग लगने के कारण आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग (Fire department) को सूचना दी। सूचना मिलने पर दमकल की 26 गाड़ियां मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि यह आग नरेला स्थित एक जूता फैक्टरी के बेसमेंट में लगी थी। दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। आग के कारणों का भी अभी पता नहीं लग सका है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
हाल ही में इससे पहले दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में एक प्लास्टिक फैक्टरी में आग लगने की घटना सामने आई थी। इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ था। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया था।