नोएडा में पेन फैक्ट्री में आग, गार्ड की मौत

नोएडा (Noida) के थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर 63 में स्थित बॉल पेन (ball pen) बनाने वाली एक फैक्ट्री में आग लग गई। यह आग कल रात दो बजे लगी थी। आग की सूचना पाकर दमकल विभाग (Fire department) की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में वहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड (Security guard) की जलकर मौत हो गई।

मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र के एच-90, सेक्टर 63 में एच.एम.ट्विस्ट कंटेनर प्राइवेट लिमिटेड के नाम से बॉल पेन बनाने की फैक्ट्री है। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में रविवार देर रात दो बजे आग लग गई। आग इमारत के तीनों तल पर फैल गई। इस घटना में गार्ड संदीप कुमार (23 वर्षीय, पुत्र राकेश कुमार, निवासी ग्राम सफीपुर, थाना जगतापुर जनपद बहराइच) आग की चपेट में आ गया तथा झुलसने से उसकी मौत हो गयी।