सहारनपुर से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन में लगी आग

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर (Saharanpur) से दिल्‍ली (Delhi) जा रही पैसेंजर ट्रेन (passenger train) में शनिवार की सुबह आग लग गई। यह आग मेरठ के दौराला स्‍टेशन पर अचानक लग गई। कहा जा रहा है कि ट्रेन के ब्रेक जाम होने के चलते यह हादसा हुआ। आग की तेज लपटों से ट्रेन के इंजन सहित दो डिब्‍बे जलकर राख हो गए। प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन जैसे ही दौराला स्‍टेशन पर पहुँची उसके इंजन में नीचे से तेज आग लग गई। इंजन के पास के डिब्‍बों में सवार यात्रियों को पैर के नीचे से धुआं और चिंगारी निकलती दिखी तो वे शोर मचाते हुए नीचे उतरकर प्‍लेटफार्म पर दौड़ पड़े। उन्‍होंने अन्‍य यात्रियों और ड्राइवर को आगाह किया। ट्रेन में आग की सूचना मिलते ही पीछे के डिब्‍बों में सवार यात्रियों के बीच भी हड़कंप मच गया। वे आनन-फानन में ट्रेन से उतर गए और दूसरे यात्रियों को बताने के लिए शोर मचाते हुए प्‍लेटफार्म पर दौड़ने लगे। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।