उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा में महामाया फ्लाईओवर के पास फर्नीचर मार्केट में आज सुबह भीषण आग (Massive Fire) लग गई। देखते ही देखते इस आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। हालांकि आग किस वजह से लगी, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। वहीं फर्नीचर मार्केट में आग लगने की वजह से बड़ी तादाद में फर्नीचर जलकर खाक हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।