
कर्नाटक (Karnataka) में बुधवार को बेंगलुरु (Bengaluru) आ रही एक बस में अचानक आग लग गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 5 सदस्य जिंदा जल गए। जानकारी के मुताबिक चित्रदुर्ग जिले में हिरियुर के पास देर रात यह बस हादसा हुआ। नैशनल हाइवे-4 पर जा रही एक बस में अचानक से आग लग गई। घटना में एक बच्चे सहित 5 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 27 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। यह एक लग्जरी स्लीपर बस थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बस विजपुरा से बेंगलुरु की तरफ जा रही थी। यह हादसा रात के वक्त हुआ, जब बस में सभी लोग सो रहे थे। बस में आग कैसे लगी, इसका अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।