
महाराष्ट्र के पुणे (Pune of Maharashtra) की एक पुरानी फल एवं सब्जी मंडी आग लग गई (Fruit and vegetable market caught fire)। इस आग ने कम से कम 25 दुकानें जल कर खाक हो गईं। सूचना मिलते ही दमकल की गड़ी (Fire engine) मौके पर पहुँची और आग पार काबू पाया। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। एक अधिकारी ने बताया कि पुणे की शिवाजी बाजार में तड़के करीब चार बजे आग लगी और कम से कम 25 दुकानें इसकी चपेट में आ गईं।
पुणे नगर निगम के अग्निशमन विभाग के प्रमुख प्रशांत रणपिसे ने कहा, ‘‘आग लगने संबंधी कॉल आने के बाद हमने पानी के नौ टैंकर भेजे और आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।’’ अधिकारी ने बताया कि इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ और आग लगने के कारण का अभी पता लगाया जा रहा है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।