
मुंबई के वर्सोवा में (Versova of Mumbai) एलपीजी सिलेंडर के एक गोदाम में आग लग गई है (Fire in LPG Cylinder Godown)। आग लगने से वहां पर रखे एलपीजी सिलिंडर फटने से जोरदार धमाके होने लगे (Blast in cylinders)। इस घटना में 4 लोगों के घायल होने की खबर है। दमकल की 16 गाड़ियां मौक़े पर आग बुझाने का काम कर रही हैं।
यह एलपीजी सिलेंडर का गोदाम मुंबई के अंधेरी पश्चिम इलाके में वर्सोवा के यारी रोड पर स्थित है। दमकल विभाग के अनुसार, यह आग आज सुबह 10 बजे के आसपास लगी। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस ने पूरे इलाके को खाली करा दिया है। इस घटना से आसपास के इलाकों में रहने वाले लोग सहमे हुए हैं।