
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तर 24 परगना जिले में एक इमारत (The building) में कल देर रात भीषण आग लग गई (Horrific fire)। इस इमारत में कई गोदाम बने है। अधिकारियों ने बताया कि घटना कोलकाता से (Kolkata) 15 किलोमीटर दूर न्यू बैरकपुर के बिल्कंदा इलाके की है। उन्होंने बताया कि इमारत में एक बनियान निर्माण इकाई भी है और हादसे के समय दो लोगों के वहां होने की आशंका है। यह आग कल देर रात करीब दो बजे लगी। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दमकल की कम से कम 11 गाड़ियों आग बुझाने पहुँची है। किसी के हताहत होने की खबर नही है।
अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस ने मौके पर पहुंच स्थिति का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और जल्द ही इस पर काबू पा लिया गया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।