मुंबई के होटल ‘फॉर्च्यून’ में लगी आग

मायानगरी मुंबई के मरीन ड्राइव के पास (Near Marine Drive of Mumbai) एक प्रसिद्ध होटल ‘फॉर्च्यून’ में आग (Fire in Hotel Fortune) लगने की खबर आई है। सूचना मिलते ही दमकल की दर्जनभर गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। इस होटल में मौजूद 25 डॉक्टरों को सुरक्षित निकाल (25 Doctrors safely escaped) लिया गया है। यह होटल मेट्रो सिनेमा के पास स्थित है। माना जा रहा है कि होटल में अभी कई और लोग फंसे हो सकते हैं। बचाव कार्य जारी है। मुंबई फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया है कि आग पर अब पर काबू पा लिया गया है। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। दमकल अधिकारियों का कहना है कि होटल में आग पहली मंजिल पर लगी थी जो बढ़ते-बढ़ते तीसरी मंजिल तक पहुंच गई।