दिल्ली के निर्माण भवन में लगी आग

राजधानी दिल्ली में स्थित निर्माण भवन (Nirman Bhawan) में आज सुबह आग लग गई। यह आग चौथी मंजिल (Fourth floor) पर लगी, जिसके बाद पूरी बिल्डिंग में अफरा-तफरी मच गई। इसकी जानकारी तुरंत दमकल विभाग को दी गई। इसके बाद दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। जानकारी के मुताबिक, यह आग एक प्रिंटर में लगी थी। दमकल अधिकारी ने बताया कि सुबह 9 बजे के आसपास हमें यह आग लगने की सूचना मिली थी,जिसके बाद कारर्वाई शुरू की गई। गौरतलब है कि निर्माण भवन में आवास व शहरी मामलों के मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय और अन्य कई केंद्रीय मंत्रालयों के कार्यालय हैं।