दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट में आग

दिल्ली (Delhi) के गाजीपुर लैंडफिल साइट (Ghazipur Landfill Site) पर रविवार शाम से लगी आग अभी तक नहीं बुझी है। काफी जद्दोजहद के बाद भी कूड़े के इस पहाड़ पर आग धधक रही है। इससे पूरा इलाका जहरीली गैस और धुएं से भर गया है। यह आग आसपास के लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। पूरा इलाका धुएं और बदबू से भर गया है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इसी तरह दिल्ली की दो अन्य लैंडफिल साइटें भलस्वा और ओखला भी स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है।