
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad of UP) की क्रासिंग रिपब्लिक सोसायटी में आग लगने की खबर आ रही है (Fire in Crossing Republic Society)। बताया जा रहा है कि आज सुबह यह आग जी-7 सोसाइटी की टॉवर-2 की 7वीं मंजिल पर लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह आग फ्लैट नंबर ई-3 में नेटवर्किंग की तार में लगी। प्लास्टिक के तार से यह आग 7वीं मंजिल से फैलते हुए 14वीं मंजिल तक पहुंच गई। धुंआ फैलने से लोगों का दम घुटने लगा, जिससे अफरा तफरी मच गई। दमकल विभाग की गाड़ियों के पहुंचने से पहले ही वहां मौजूद सुरक्षा गार्डों ने फायर सिलेंडरों से आग पर काबू पा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।