दिल्ली के आईटीओ के पास बिल्डिंग में लगी आग

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में आईटीओ (ITO) के पास एक बिल्डिंग (building) में आग लग गई है। यह घटना आज सुबह हुई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुँचीं (3 fire engines reached the spot)। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। न ही घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना है।

दमकल विभाग की जानकारी के मुताबिक, आईटीओ इलाके की एक बिल्डिंग में आग लगने की खबर मिलने के बाद दमकल की गाडियां मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। यह आग बिल्डिंग के ऊपरी मंजिलों पर लगी है।

वहीं इलाके के इंजीनियर भवन की छत पर एक सुरक्षा गार्ड फंस गया, जिसे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने बचा लिया। सुरक्षा गार्ड ने बताया कि वह दमकल विभाग की टीम को रास्ता दिखाने गया था। जैसे ही छत का दरवाजा खोला, तो धुंआ काफी अधिक होने के कारण वह वहां पर फंस गया।