
पाकिस्तान (Pakistan) के जमशोरो जिले (Jamshoro District) में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहाँ एक बस में आग लग गई। इस हादसे में 8 बच्चों सहित 18 लोग जिंदा जल गए, जबकि कई लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जमशोरो अस्पताल (Jamshoro Hospital) ले जाया गया है। जमशोरो के पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जावेद बलूच के अनुसार, बस कराची से खैरपुर नाथन शाह लौट रही थी। नूरीयाबाद के पास इसमें आग गई और 18 लोगों की मौत हो गई। बस में बैठे यात्री बाढ़ प्रभावित लोग थे और घर वापस जा रहे थे। ये सभी मुगैरी समुदाय से थे।
इस हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू शुरू कर दिया गया। शवों और घायलों को जमशोरो के लियाकत यूनिवर्सिटी अस्पताल ले जाया गया है। इस बस में करीब 35 लोग सवार थे। आग कोच के एयर-कंडीशनिंग सिस्टम में खराबी के कारण लगी थी। जिसने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। आग से बचने के लिए कुछ यात्री बस से कूद गए। इस मामले में जांच की जा रही है।