
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के गोविंदपुरी इलाके (Govindpuri Localities) में एक बस में आग लग गई। यह आग गुरु रविदास मार्ग (Guru Ravidas Marg) पर मंगलवार सुबह एक क्लस्टर बस में लगी है। इस हादसे के बाद चालक ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हैं। यह बस रूट नंबर 243 पर चलती थी। बस में आग लगने के बाद इसे सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया। इस दौरान आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया। दमकल कर्मी ने कड़ी मशक़्क़त के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।