उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग

उत्तराखंड (Uttarakhand) के जंगलों में लगी आग भीषण हो गई है। शुक्रवार को आग की लपटें नैनीताल की हाईकोर्ट कॉलोनी तक पहुंच गईं। इसके अलावा शुक्रवार को रुद्रप्रयाग में जंगलों में आग लगाने की कोशिश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। आपको बता दें कि बीते 24 घंटों में राज्य के विभिन्न हिस्सों से जंगल में आग लगने की 31 नई घटनाएं सामने आईं। इस भीषण आग से अभी तक राज्य में 33.34 हेक्टेयर वन भूमि नष्ट हो गई है। आग पर काबू पाने के लिए सेना के जवानों को तैनात किया गया है।