इंदौर के चोइथराम सब्जी मंडी में लगी आग

इंदौर (Indore) के चोइथराम सब्जी मंडी (Choithram Vegetable Market) में बुधवार दोपहर आग लग गई। इस हादसे में कोई जानमाल को नुकसान नहीं हुआ है। आग किस वजह से लगी यह पता नहीं चला है। आग गेट एरिया (gate area) में लगी। आग लगते ही दूर-दूर तक काला धुआं देखा जा सकता था। दोपहर के समय बाज़ार में खासी भीड़ रही। आग लगी तो अफरातफरी मच गई। कुछ लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में दमकल की गाड़ियाँ भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।

इंदौर की चोइथराम सब्जी मंडी राज्य की सबसे बड़ी मंड़ी है। यह शहर के राजेन्द्र नगर इलाके में है। आग लगने की सूचना मिलते ही सांसद शंकर लालवानी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अधिकारियों को आग पर तत्काल  काबू पाने के निर्देश दिए। दो दिन पूर्व राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन में आग लग गई थी। सेना की मदद लेने के बाद भी आग पर काबू पाने में 10 घंटे लग गए थे।