बिहार के मुजफ्फरपुर में लगी आग, 5 बच्चों की मौत

बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में एक दर्दनाक हादसा गया। यहां सोमवार देर रात एक ही परिवार के पांच बच्चों की आग में झुलसकर मौत हो गई। मरने वाले बच्चों में चार बच्चियां भी हैं। हादसा इस समय हुआ जब सभी बच्चे खाना खाकर सो रहे थे। इस दौरान आग में झुलसने से उनकी मौत हो गई। साथ ही आग में घर का सारा समान जलकर राख हो गया। आग लगने के बाद दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर उस पर काबू पाया। घटना के बाद बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना सदर थाना इलाके के रामदयालु स्टेशन के पास की है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोमवार की रात नरेश राम के परिजन खाना खाकर सो रहे थे। इस दौरान अचानक घर में आग लग गई। आग लगने के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। घर के लोग इधर-उधर भागने लगे। लेकिन बच्चे भाग नहीं सके और आग की चपेट में आ गए, जिसमें 5 बच्चों की मौके पर मौत हो गए।