हरियाणा के पंचकूला में बंद कमरे में लगी आग, दो साल की मासूम की मौत

हरियाणा (Haryana) के पंचकूला सेक्टर 10 (Panchkula Sector 10) के मकान नंबर 218 (house number 218) में अचानक लगी आग के कारण धुएं में दम घुटने से 2 साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि मां को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांच में पता चला है कि आग लगने की पूरी वजह अभी पता नहीं चल पाई है, लेकिन लड़की के परिवार ने ये जरूर कहा है कि लड़की माचिस जलाना सीख रही थी और कोई और वजह भी हो सकती है। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, लेकिन सिविल अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा शनिवार दोपहर कोठी निवासियों की दूसरी मंजिल पर बने सर्वेन्ट रूम में हुआ। लड़की के पिता सुरजीत कुमार एक दुकान पर काम करते हैं और मां लक्षमी उसी कोठी में काम करती है। घर में अचानक आग लग गई। तब घर में लक्ष्मी और अमायरा थीं।