राजधानी में दिवाली पर 208 जगहों पर लगी आग

दिल्ली फायर सर्विस (Delhi Fire Service) को दिवाली पर आग लगने की घटनाओं से संबंधित कुल 208 सूचनाएं प्राप्त हुईं। इनमें से 22 घटनएँ पटाखों और आतिशबाजी के कारण हुईं। विभाग के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि दिवाली के दिन छोटी, मध्यम और भीषण आग की घटनाओं को लेकर अबतक 208 सूचनाएं मिलीं। हमारा दल मदद करने के लिए पूरी तरह से तैयार था. दीवाली के दिन दिल्‍ली के सदर बाजार, ईस्‍ट ऑफ कैलाश और तिलक नगर में आग की बड़ी घटनाएं देखने को मिलीं. हालांकि, इन घटनाओं में किसी के हताहत होने की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।