महाराष्ट्र के पालघर जिले में लगी आग, 1 की मौत

आज सुबह महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर जिले (Palghar District) में विस्फोट हो गया। यह विस्फोट तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में एक कपड़ा कारखाने में हुआ। जहाँ एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पालघर जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने कहा कि यह सारी घटना सुबह करीब छह बजे हुई। विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि ये आवाज चार से पांच किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। उन्होंने कहा कि विस्फोट से बोईसर के तारापुर एमआईडीसी स्थित यूनिट में भीषण आग लग गई। आग पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग ऑपरेशन जारी है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।