भोपाल के हमीदिया अस्पताल में लगी आग, 4 बच्चों की मौत

कल रात भोपाल (Bhopal) के हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में करीब 9 बजे भीषण आग लग गई। आग अस्पताल की कमला नेहरू बिल्डिंग (Kamala Nehru Building) की तीसरी मंजिल पर स्थित पीडियाट्रिक विभाग (pediatric department) में लगी। जहाँ चिल्ड्रन वार्ड (children’s ward)  में 40 बच्चे भर्ती थे, जिनमें सें 4 नवजात बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। कहा जा रहा है कि इनमें तीन की मौत दम घुटने से हुई है। दमकल विभाग ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद देर रात साढ़े 12 बजे के आसपास आग पर काबू पाया। 36 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

भोपाल सरकार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और इसकी जिम्मेदारी एसीएस को सौंपी है। वहीं मृतक बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया गया है।