
हरियाणा के गुरुग्राम में आज शनिवार की सुबह बहुत बड़ा हादसा पेश आया हैं। गुरुग्राम के बिलासपुर इंडस्ट्रियल इलाके में ऑटो पार्ट्स बनाने वाली एक कंपनी में भीषण आग लग गई। फिलहाल, आग को काबू करने के लिए मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद हैं।
आग की लपटे इतनी तेज़ है की आसमान तक में दिखाई दे रही है। हालाकि कंपनी में कितने मजदूर थे, क्या कोई फंसा भी है या कोई नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी अभी तक सामने नही आ पाई है। इतना ही नहीं, आग लगने की असल वजह पर अभी तक पर्दा नही उठ पाया है दमकल विभाग की गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए जी तोड़ मशक्कत कर रही हैं।