हरियाणा के फरीदाबाद में एक फैक्ट्री में लगी आग, 3 लोगों की मौत

हरियाणा (Haryana) के फरीदाबाद (Faridabad) में एक बैटरी (battery) बनाने वाली फैक्ट्री में शनिवार को भीषण आग (fierce fire) लग गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियाँ मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंची। यह फैक्ट्री सेक्टर 35 के अनंगपुर में है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। दमकल विभाग की टीम आग पर काबू करने में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार आग जिस समय लगी उस फैक्ट्री में वर्कर्स काम कर रहे थे। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।

आपको बता दें कि फरीदाबाद के अनंगपुर में एक सप्ताह पहले भी एक कैमिकल फैक्ट्री में आग लगी थी। उस समय दमकल विभाग की 15 गाड़ियों में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। हादसे में किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई थी।