गुरुग्राम में शराब की दुकान में लगी आग

गुरुग्राम (Gurugram) में रविवार (14 मई 2023) को शराब की दुकान (wine shop) में भीषण आग लग गई। इस आग में शराब की पूरी दुकान जल कर राख हो गई। आग इतनी भयानक थी कि कई किमी तक इसका धुआं देखा जा सकता था और इस हादसे में करोड़ों रुपए की शराब जल कर खाक हो गई। मामला गुरुग्राम के सेक्टर 55 गोल्फ कोर्स रोड पर बनी एक वाइन शॉप का है। दरअसल गोल्फ कोर्स रोड पर घाटा मोड़ के पास एक शराब की दुकान है। जिसका नाम द लिकर फुट है। वहां पर बनी एक वाइन शॉप में अचानक आग लग गई। जब तक यहां मौजूद कर्मचारियों को आग लगने की जानकारी मिलती तब तक आग ने पूरी दुकान को चपेट में ले लिया।

बताया जा रहा है कि आग लगने से पांच करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। यहां मौजूद कर्मचारियों ने अग्निशामक यंत्रों से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन उनके सारे प्रयास असफल साबित हुअए। घटना की जानकारी गुरुग्राम फायर विभाग को दी गई। तत्काल सेक्टर 29 दमकल विभाग स्टेशन से दमकल ती 3 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। लेकिन जब दमकल विभाग मौके पर पहुंचा तो आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। लगभग आधा दर्जन दमकल गाड़ियों ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।