![9](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2023/08/9-4-696x497.jpg)
क्रिकेट वर्ल्ड कप (cricket world cup) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। वर्ल्ड कप के कई मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens of Kolkata) में होने हैं। ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में आग लगने की घटना सामने आई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आग रात करीब 11:50 बजे (9 अगस्त) लगी। इसके बाद दमकल की 2 गाड़ियाँ मौके पर पहुँची। इसके बाद आग बुझाने का काम शुरू हुआ।
दरअसल, वर्ल्ड कप से पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रेनोवेशन का काम चल रहा था। इसी बीच बुधवार देर रात ईडन के ड्रेसिंग रूम में आग लग गई। आग को सबसे पहले वहाँ काम कर रहे लोगों ने देखा। इसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड ने दो इंजन के जरिए आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि आग ड्रेसिंग रूम की फॉल्स सीलिंग में लगी जहाँ क्रिकेटरों के उपकरण रखे हुए थे। हालांकि नुकसान उतना बड़ा नहीं था, लेकिन वहां मौजूद खिलाड़ियों का सारा सामान जल गया। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। हालाँकि, इस घटना ने आगामी विश्व कप के लिए नवीनीकरण कार्य के दौरान ईडन के बुनियादी ढांचे पर सवाल खड़े कर दिए हैं।