दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके के कोचिंग सेंटर में लगी आग

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के मुखर्जी नगर (Mukherjee Nagar) स्थित संस्कृति कोचिंग सेंटर (Sanskriti Coaching Center) में आग लग गई है। इस आग के आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है। छात्रों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई. इस दौरान 4 छात्रों के घायल होने की भी खबर है। आग बुझाने के लिए दमकल की 11 गाड़ियां मौजूद हैं। कहा जा रहा है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) इलाके के पास स्थित इस इमारत में आग 12 बजे लगी है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि इमारत में आग लगने के बाद छात्र किस तरह अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों से लटक-लटक कर कूद रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक, तीसरी मंजिल में एक बिजली के मीटर में आग लगी थी। हालांकि, आग बड़ी नहीं थी, लेकिन धुंआ उठने के बाद बच्चे पैनिक हो गए और बिल्डिंग से पीछे के रास्ते से उतरने लगे। छात्र रस्सी के सहारे इमारत से नीचे उतरे। इस दौरान 4 छात्र जख्मी भी हो गए।