गुजरात (Gujarat) के वापी (Vapi) स्थित केमिकल फैक्ट्री (chemical factory) में सुबह ही भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की छह गाड़ियां पहुँची। कड़ी मशक़्क़त के बाद इस आग पर काबू पाया गया। आग लगने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना वापी के गुजरात औद्योगिक विकास निगम (जीआईडीसी) की बताई जा रही है। इस घटना में किसी के भी आहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।
आपको बता दें कि गुजरात में आग लगने की यह दूसरी घटना है। यह अहमदाबाद के मेमनगर बस स्टेशन की बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक आग लगने से कुछ मिनट पहले ही करीब 40 यात्री बस से उतरे थे। बस बीआरटीएस की थी, जहाँ यात्रियों के उतरने के तुरंत बाद ही बस में आग लग गई और वह धू-धूकर जलने लगी।