पिछले दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में आई बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री पूनम पांडे (Poonam Pandey) अब मुश्किलों में घिरती नजर आ रही हैं। पूनम पांडे के खिलाफ गोवा फॉरवर्ड पार्टी की महिला विंग ने कैनाकोना पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज करवाई है। पूनम के साथ ही एक और अज्ञात शख्स का नाम भी इसमें शामिल है। आरोप है कि पूनम पांडे इसी अज्ञात शख्स से अपना अश्लील वीडियो (Obscene Video) शूट करवा रही थी, जिसके बाद पुलिस स्टेशन में इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक, पूनम पांडे चापोली डैम पर यह अश्लील वीडियो शूट करवा रही थी, जिसके बाद महिला विंग ने यह कार्रवाई की है।
आपको बता दें कि हाल ही में पूनम ने अपने ब्वॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे से शादी की थी, लेकिन दो हफ्तों के अंदर ही उनकी शादीशुदा जिंदगी में दरार आ गई थी और इस मामले को लेकर जमकर विवाद हुआ था। हनीमून पर गई पूनम पांडे के साथ उनके पति सैम बॉम्बे ने जब मारपीट की तो, पूनम ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी थी, जिसके बाद पुलिस ने सैम को गिरफ्तार भी किया था। हालांकि कुछ दिनों के बाद पूनम और सैम बॉम्बे के बीच समझौता हो गया था।