
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 2023 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला (Border-Gavaskar Trophy Series) के पहले मैच में टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की है। इस मैच में रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट लिए और अर्धशतक भी लगाया। जडेजा के इस धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम ने जीत हासिल की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। लेकिन इस बीच भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें पहले टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी ने जडेजा को लेवल-1 के नियम के उल्लंघनों का दोषी पाया और ये जुर्माना लगाया। आपको बता दें कि अंपायरों को सूचित किए बिना अपनी उंगली पर मरहम लगाने के लिए एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया है।