
बॉलीवुड़ (Bollywood) के फिल्ममेकर संतोष गुप्ता (Filmmaker Santosh Gupta) की पत्नी और बेटी ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने मुंबई के अंधेरी इलाके में खुद को जिंदा जला लिया। पुलिस के मुताबिक संतोष गुप्ता की पत्नी का नाम अस्मिता गुप्ता (Asmita Gupta) था और उनकी बेटी का नाम सृष्टि गुप्ता (Srishti Gupta) था।
जानकारी के मुताबिक अंधेरी वेस्ट के डीएन नगर इलाके में मां-बेटी ने घर पर ही खुद को लपटों के हवाले कर दिया और पड़ोसियों को इस बारे में जानकारी मिलने के बाद उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचित किया जिसके बाद ये घटना चर्चा में आई। इन दोनों को कूपर हॉस्पिटल ले जाया गया जहां अस्मिता को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि संतोष की बेटी सृष्टि जो कि 70 प्रतिशत तक जल चुकी थी। उसे मंगलवार को ऐरोली नेशनल बर्न्स सेंटर (Airoli National Burns Centre) शिफ्ट किया गया, जहां मां के मरने के एक दिन बाद उसने भी दम तोड़ दिया।