
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) से जुड़े ड्रग्स मामले में अब नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (NCB) एक अहम मोड़ पर है। इस मामले में अब तक कई बड़े-बड़े लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अब एनसीबी ने एक और अहम आरोपी को दबोचा है। कल एक बार फिर एनसीबी की टीम ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई की और बॉलीवुड़ के फिल्म निर्माता फिरोज नाडियावाला (Filmmaker Firoz Nadiadwala) के घर पर छापा मारा। इस दौरान उनके घर से काफी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुए, जिसके बाद एनसीबी ने नाडियावाला की पत्नी सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी ने नाडियावाला को समन भी भेजा है। जानकारी के मुताबिक, उनके घर पर एनसीबी ने तलाशी के दौरान 717 ग्राम गांजा, 95.1 ग्राम एमडी और 74.1 ग्राम चरस सहित तीन मोबाइल फोन के अलावा, ढेर सारी नगदी भी बरामद की है।
आपको बता दें कि इसके पहले भी ड्रग्स मामले में एनसीबी ने कई बॉलीवुड़ के सितारों पर कार्रवाई की थी, जिसमें बॉलीवुड की अभिनेत्रियों दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और रकुल प्रीत समेत (Including Deepika Padukone, Sara Ali Khan and Rakul Preet) कई लोगों से एनसीबी की टीम ने गहराई में पूछताछ कर चुकी है।