![9](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2023/05/9-2-696x497.jpg)
फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) को लेकर कुछ राज्यों में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इस फिल्म को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएँ मिल रही हैं। कुछ राज्यों में इसे बैन कर दिया गया है और कुछ राज्यों में इसे टैक्स फ्री (tax free) कर दिया गया है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बाद अब इस फिल्म को उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। यूपी के सीएम ने जैसे ही ट्वीट किया लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, ‘The Kerala Story’ को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री किया जाएगा। इस ट्वीट के आते ही कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स यूपी सरकार के फ़ैसले का स्वागत करते हुए कमेंट किया तो वहीं कुछ लोग ने सरकार पर भड़कते हुए कई तरह के सवाल करने लगे। सवाल करने वाले लोगों का कहना है कि सरकार ऐसे मुद्दों को जरुरत से ज्यादा तवज्जो दे रही है।