
फिल्म जगत से एक बार फिर बुरी खबर आ रही है (Bad news from Film Industry)। आज मशहूर फिल्म अभिनेता आसिफ बसरा ने खुदकुशी कर ली (Actor Asif Basra commits Suicide)। यह घटना आज सुबह हुई। आसिफ हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में एक किराए के मकान में रहते थे। वहीं उन्होंने सुबह 11.30 बजे के आसपास खुदकुशी कर ली। पुलिस को घटना की जानकारी 12.30 बजे मिली, जिसके बाद वहां पहुंच कर आसिफ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि आज सुबह आसिफ बसरा धर्मशाला में अपने घर में मृत पाए गए। उन्होंने फांसी लगा कर जान दे दी। फिलहाल पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही हैं। इसके बाद ही सच्चाई का पता चल पाएगा। अभिनेता आसिफ बसरा कई फिल्मों और टीवी के कार्यक्रमों में अभिनय कर चुके हैं।