
बिग बॉस कार्यक्रम के प्रतियोगी (Contestant) अक्सर किसी न किसी वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं। इस बार के ‘बिग बॉस-13’ (Big Boss-13) के एक प्रतियोगी सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) भी अपने गुस्से के लिए काफी चर्चा में रहते हैं। सिद्धार्थ का गुस्सा बिग बॉस के घर में ही नहीं, बल्कि घर के बाहर भी ऐसा ही रहता है। वे इससे पहले ‘खतरों के खिलाड़ी-7’ (Khatron Ke Khiladi-7) कार्यक्रम में भी भाग ले चुके हैं। बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) इसका संचालन कर रहे थे। इसमें एक बार सिद्धार्थ शुक्ला की अर्जुन कपूर से जमकर तकरार हो गई थी। दोनों के बीच यह लड़ाई इतनी जबर्दस्त हो गई थी कि दोनों को शांत कराने के लिए प्रतियोगियों को सामने आना पड़ा था। सिद्धार्थ शुक्ला ‘खतरों के खिलाड़ी-7’ के विजेता बने थे। अब देखना होगा कि वे इस बार ‘बिग बॉस-13’ के भी विजेता बनते हैं या नहीं।