अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (All india football federation) के महासचिव कुशल दास (General Secretary Kushal Das) ने सोमवार को कहा है कि कोरोना महामारी (Corona epidemic) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप (FIFA U-17 Women’s World Cup) दर्शकों के बिना भी हो सकता है। यह विश्व कप दो बार स्थगित हो चुका है और अब अगले साल 17 फरवरी से 7 मार्च के बीच होगा। कुशल दास के मुताबिक ‘बदतर हालत में हमें इसे दर्शकों के बिना ही करना होगा और यह दुखद होगा’। अब तक देश में कोरोना वायरस के कारण 22,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जबकि संक्रमितों की संख्या 8 लाख के पार हो चुकी है। टूर्नामेंट के लिए शिविर अगस्त में लगेगा और झारखंड मेजबानी की दौड़ में अग्रणी है। सीनियर पुरुष टीम को अक्टूबर में कतर और नवंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर खेलने हैं। दास का कहना है कि इसके लिए शिविर भुवनेश्वर में लगेगा।