![accident](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2021/12/accident-696x497.jpg)
कर्नाटक (Karnataka) के चित्रदुर्ग जिले (Chitradurga District) में भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हो गया। यह हादसा चित्रदुर्ग जिले के अलूर क्रॉस के पास आज सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-4 (National Highway-4) पर हुआ। जहाँ एक के बाद एक हुए कई सड़क हादसों में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 10 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, प्याज से लदा ट्रक बेंगलुरू जा रहा था। ट्रक का एक टायर फटने से पलट गया। इसी के पीछे से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर से बचने की कोशिश में दो अन्य ट्रक भी पलट गए। जिसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर घंटों जाम लगा रहा।
मृतकों की पहचान गडग जिले के हनुमप्पा कलाकप्पा हुनगुंडी (30), गुरप्पा हुगर (26), रमेश (28), प्रशांत हट्टी (36) के रूप में हुई है। घायलों को हिरियूर पब्लिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।